Tuesday, November 26, 2013

PRESS RELEASE HINDI 26.NOV.2013

प्रेस  विज्ञप्ति 


प्रो  जगदीश मुखी ने अपने विधानसभा क्षेत्र, जनकपुरी के वार्ड न. 119 के साउथ एक्सटेंसन - पार्ट ।, 2  & 3. दयालसर रोड तथा जेड ब्लाक उत्तम नगर में पदयात्रा के दौरान मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।  इस अवसर पर निगम पार्षद श्री अनिल सब्बरवाल, मंडल अद्यक्ष श्री युधवीर सिंह एवं सेंकड़ों महिला एवं  कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रो मुखी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में दिल्ली कि कांग्रेस सरकार ने ज़रा सी भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई।  सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के रोजगार कार्यालयों में लगभग 11 लाख बेरोजगारों के नाम दर्ज हैं परन्तु दिल्ली कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 वर्ष में केवल 11 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिया है। इनमे भी 8 हजार डी.टी.सी बसों के ड्राईवर हैं। अन्यथा 10 वर्षो में केवल ३ हज़ार लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया। जिनमे 2003 में 426, 2004 में 167, 2005 में 107, 2006 में 223, 2007 में 105, 2008 में 23, 2009 में 16, 2011 में 175 और 2012 में 1349 को ही रोजगार मिल पाया है।

जबकि रोजगार कार्यालयों पर पिछले 10 वर्ष में लगभग 80 करोड़ रूपये दिल्ली सरकार ने खर्च किए हैं। दिल्ली कि जनसंख्या इस समय लगभग पौने 2 करोड़ है। कुल 40 लाख के लगभग परिवार है। उनमे 11 लाख बेरोजगारों के नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज हैं।  इसके अतिरिक्त लाखों  बेरोजगार ऐसे हैं जिन्होंने अपने नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज नहीं कराये।  कांग्रेस की सरकार के लिए इससे अधिक शर्म कि बात क्या होगी और जनता के साथ इससे बड़ा विश्वासघात क्या होगा कि 10 वर्ष में एक प्रतिशत बेरोजगारों को भी सरकार रोजगार नहीं दिला पाई।

दिल्ली सरकार कन्नौटप्लस व नई दिल्ली के क्षेत्रों की तथाकथित खूबसूरती पर 4000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती है परन्तु बेरोजगार - नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते की कोई योजना नहीं बनाई गयी। दिल्ली कि कांग्रेस सरकार के 15वें वर्ष के बजट में भी रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं है।

प्रो मुखी ने कहा कि पानी, बिजली, बस के किराये व वैट की वृद्धि से तो जनता त्राहि त्राहि कर रही है और भीषण बेरोजगारी से दिल्ली सरकार का जनता विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया है और जनता कांग्रेस को 4  दिसंबर को  होने वाले चुनाव में सबक सिखाने जा रही है।

नरेन्द्र चावला
मीडिया प्रभारी                          

No comments:

Post a Comment