प्रेस विज्ञप्ति
प्रो जगदीश मुखी द्वारा जनसम्पर्क
भारतीयजनता पार्टी चुनाव कार्यालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भा जा पा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय विधायक प्रो जगदीश मुखी एवं क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती रजनी ममतानी ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के सी २ ए , सी २ बी , सी २ डी ब्लाक जनकपुरी एवं महावीर एन्क्लेव पार्ट २ में घर घर जा कर जन संपर्क किया। सभी घरों से बाहर आकर क्षेत्र वासियों ने उन्हें अपने आशीर्वाद एवं समर्थन दिया और स्थान स्थान पर बहनों ने सजी हुई पूजा की थाली से उनका तिलक किया। पदयात्रा में मंडल अध्यक्ष नवीन वाही एवं मास्टर चंद्रवीर, जिला के पदाधिकारी भारत भूषण, संदीप जैन, नरेंदर चावला, अजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनीता वशिष्ठ एवं प्रवेश सिंह के साथ सैंकड़ों कार्येकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की ।
नरेंद्र कुमार
(महामंत्री )
No comments:
Post a Comment