प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय जनता पार्टी जनकपुरी चुनाव कार्यालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि आज सुबह भा जा पा जनकपुरी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया । इस उपलक्षय पर हवन का आयोजन किया गया।
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भा जा पा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता प्रो जगदीश मुखी एवं निगम पार्षद श्रीमती रजनी ममतानी एवं श्री अनिल सभरवाल ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के सी ४ ई , सी ४ एफ, सी ४ जी सी ४ एच ब्लाक जनकपुरी का दौरा किया । शाम को सी, ई एवं एफ ब्लाक जीवन पार्क में भी जन संपर्क किया।
सी ४ ई, सी ४ एफ, सी ४ जी, एवं सी ४ एच जनकपुरी क्षेत्रवासियों ने प्रो मुखी को अपने ब्लाक में डिज़ाइनर गेट बनवाने के लिए धन्यवाद किया।
जीवनपार्क के क्षेत्रवासियों एवं वहाँ के आर डब्लू ए ने प्रो मुखी को अपने क्षेत्र में सीवर डलवाने, नालियां एवं सड़क बनवाने के कार्ये पूर्ण कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
उनके साथ श्री नवीन वाही , श्री युधवीर सिंह , श्री नरेंदर कुमार , श्री विपिन गुप्ता , श्री जगदीश शर्मा एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
नरेंदर चावला
मीडिआ कोऑर्डिनेटर
No comments:
Post a Comment