Monday, December 2, 2013

Press Release English 02. Dec. 2013 (Prof Jagdish Mukhi)

Date: December 2, 2013.    
PRESS RELEASE


“DERC and Delhi government joined together
  to cheat Delhi consumers”

Professor Jagdish Mukhi, sitting MLA and former Minister for Finance charged Delhi government and DERC for excessively high rates of electricity. He was on a canvassing trail in his Janakpuri constituency and addressing his party workers.
“The tariff plan was changed at the instance of the Chief Minister. DERC did not function as an autonomous body but acted at the behest of the Delhi government.  In the first instance the bills sent to consumers were inflated manifold and subsequently given just token relief. This was a total betrayal of faith on the part of the government and the Electric supply companies. ”
Continuing his charge of collusion between the two, Professor Mukhi continued, “If the Congress government and the private companies were honest in their dealings, they would have agreed to an audit by the CAG. Their unwillingness to have their accounts audited by CAG is proof enough that they have much to hide. The companies have doctored their balance sheets and given a wrong picture to the people with a view to find justification for enhancement of rates. ”
Professor Mukhi cast severe doubts over the role of DERC. “It should have been headed by a retired judge of the High Court. That would have inspired faith in its judicial functioning. In its present form it is being manipulated by the government.”
“First the government allowed the private companies to enhance the rates for supply to Delhi consumers. Now the companies have been allowed to sell electricity even to other States. This is when cuts in supply to Delhi are becoming frequent. ”


Professor Mukhi concluded by asserting that the Congress government had no policy or plans to come up to the expectations of the people of Delhi. The people have lost faith in the promises and announcements being made by the Congress government from time to time. Delhi voters have now made up their mind to handover the governance of Delhi to Dr. Harshvardhan of the BJP under the inspiring leadership of Narendra Modi.

Narendra Chawla

Media Incharge

Press Release Hindi 02-Dec-23013 (Prof. Jagdish Mukhi)

प्रेस विज्ञप्ति 

प्रो जगदीश मुखी, विधायक एवं पूर्व  वित्त मंत्री, दिल्ली सरकार एवं भाजपा उम्मीदवार ने आज अपनी जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि दिल्ली में बेइन्तहा बिजली के बिलों में हुई बढ़ोत्तरी से दिल्लीवासियों का बजट गड़बड़ा गया और जिस तरह से डी. ई. आर. सी. ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री के इशारे पर टेरिफ प्लान में बदलाव किया वह इस बात का घोतक है कि डी. ई. आर. सी. ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री के इशारे पर काम किया न कि स्वायत्तसेवी संस्था की तरफ।  पहले बिजली के बिल पांच से दस गुणा तक भेजे गए हैं अर्थात 500 से 1000 प्रतिशत बढ़ोत्तरी और बाद में केवल 19 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा भीषण धोखा और विस्वासघात था।  

प्रो मुखी ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की सरकार और डी. ई. आर. सी. की भूमिका जनता के समक्ष आई वह इस बात का घोतक है कि निजी कम्पनियों की सांठगांठ के चलते श्रीमती दीक्षित दिल्ली की जनता की आँखों में धूल झोंकती रही।  यदि कांग्रेस सही होती तो बिजली की निजी कम्पनियों के खातों की जाँच अविलम्ब सी. ए. जी. से करवाई जाती ताकि दिल्ली की जनता के सामने सच्चाई आती।  

प्रो मुखी ने यह भी कहा की कि  डी. ई. आर. सी. की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है और उसे पंगू बनाकर रखा जबकि उसे स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए चुना गया।  जबकि होना तो यह चाहिए था कि किसी सेवा निवृत्त उच्च न्यायलय के न्यायाधीश को डी. ई. आर. सी. के चेयरमेन के पद पर तैनात किया जाता जिससे दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा हो सकती।   

यही नहीं दिल्ली सरकार ने पहले तो बिजली कम्पनियों को दम बढाकर दिल्ली की जनता को लूटने की खुली छूट दी और अब दिल्ली की बिजली को अन्य राज्यों को बेचने की भी बिजली कम्पनियों को खुली छूट देकर दिल्ली की जनता से भारी विस्वासघात किया गया।  

प्रो मुखी ने कहा कि जन अपेक्षाओं  पर खरा उतरने के लिए कांग्रेस के पास कोई नीति ही नहीं है जिससे जनता की सेवा की जा सके  और अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति को समझ गई है और मतदाता 4 दिसंबर को श्री नरेंद्र मोदी जी एवं डॉ   हर्षवर्धन जी  के नेतृत्व में देश और दिल्ली सोंपने को तैयार है। 

नरेंद्र चावला 
मीडिया प्रभारी 
  

Sunday, December 1, 2013

Press Release English, 01 Dec 2013 (Prof Jagdish Mukhi)

PRESS RELEASE

“RAJIV RATAN AWAS YOJNA
2, 77,518 FORMS SUBMITTED IN 2008
NOT A SINGLE HOUSE ALLOTTED IN THE NEXT 5 YEARS”

 The disclosure was made by Professor Jagdish Mukhi, sitting Legislator and former Minister for Finance, Government of Delhi. He is the BJP candidate from Janakpuri Constituency of Delhi Assembly .
“ Prior to the last election  for Delhi Legislative Assembly , foundation stones were laid by the Congress government for building houses for the poor in Kathputli colony , Kusumpur Pahari , Vasant Kunj , Kalkji and Wazirpur .
None of the projects have been completed as yet. ”
Professor Jagdish Mukhi was felicitated on his birth day by thousands of party workers, personal friends and admirers.  He thanked all his well wishers and asked them to over throw the Congress government from Delhi in the  up coming election .
Continuing his election campaign, Prof.Mukhi went through blocks C4A, C4B, C4C, C4E, C4F, C4G and C4H and met the voters door to door.  He has been getting immense voter support in    Janakpuri constituency.
“Every time  before the elections , Congress is in the habit of making false promises of providing affordable houses to the poor people of Delhi. None of the promises made during the last election have borne fruit.

These promises are all bundle of lies. Lakhs of rupees were spent on advertisements highlighting foundation stone laying for housing poor people at Kalkaji by a Congress Legislator on September 23 /2011. The promise was for   8000 flats. Not a single flat has come up so far.”
Professor Mukhi made many more revelations about false promises made in the past  by Congress government in Delhi.
“Delhi has 6 lakh Jhuggis. People living in these shanties were also promised Flats but no Jhuggi dweller has received any flat so far.
People of Delhi are fed up with such bogus pre election promises that are conveniently forgotten once the elections are over. They are no longer going to be deceived by bogus pre-election  announcement. Voters in Delhi will  this time give a fitting reply to all the deceptions heaped on them in the preceding years. A vote for Dr. Harshvardhan under inspirational leadership of Narendra Modi is going to be  their verdict on December 4.


Narendra Chawla
Media Incharge


Press Release Hindi 01 Dec 2013 (Prof. Jagdish Mukhi)

प्रेस विज्ञप्ति 

प्रो जगदीश मुखी, विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री, दिल्ली सरकार एवं जनकपुरी से भाजपा उम्मीदवार को आज सुबह से ही हज़ारों कार्यकर्ताओं और उनके सहयोगिओं का उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके आवस पर तांता लगा हुआ था।  प्रो मुखी ने अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया और इसी तरह अपना समर्थन और प्यार देते रहने के लिए धन्यवाद दिया और दिल्ली से कोंग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हन किया। प्रो मुखी ने अपने आवास सी 4 -सी से ही अपनी जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सी 4 -, सी 4 -बी, सी 4 -सी, सी 4 -, सी 4 -, सी 4 -जी, तथा सी 4 -एच ब्लाक में भाजपा कार्यकर्ताओं  के लाव लस्कर के साथ पदयात्रा कर मतदाताओं से संपर्क किया एवं बैठक की।  

जनकपुरी क्षेत्र में प्रो मुखी को अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।  मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रो मुखी ने कहा की जब -जब चुनाव नजदीक आये हैं कोंग्रेस को गरीबों को मुफ्त मकान देने की याद जाती है।  जबकि पिछले चुनावों में भी जो मकानों की घोषणा की थी आखिर वे सब झूठ का पुलिंदा ही साबित हुई और वे बरसाती मेंढक जैसी घोषणायें  हीं थी।   

प्रो मुखी ने कहा कि समाचार पत्रो के माध्यम से कुछ दिनों पहले लाखों रूपये खर्च कर कालकाजी में गरीबों के लिये मकानों के शिलान्यास के विज्ञापन आये हुए थे जबकि कालकाजी में 23 सितम्बर 2011 को भी कोंग्रेसी विधयाक द्वारा 8060  फ्लैटओं  के लिए शिलान्यास किया गया परन्तु आज तक एक भी फ्लैट मिला नहीं।  

प्रो मुखी ने कहा कि पिछले चुनाव के समय राजीव रतन  आवास योजना के अंतर्गत 2,77,518 लोगों ने लाठी डंडे खा कर फॉर्म जमा करवाये थे परन्तु आज तक उस योजना में भी एक भी गरीब को मकान नहीं मिला। पिछले चुनाव से पूर्व कठपुतली कॉलोनी, कुसुमपुर पहाड़ी, वसंतकुंज, कालकाजी और वजीरपुर के जेलवाला बाग में मकानों का शिलान्यास किया गया था परन्तु आज तक किसी एक भी योजना पर सरकार काम नहीं कर पाई।  

दिल्ली में 6 लाख झुग्गियां हैं उन्हें भी फ्लैट बना कर देने का वादा किया गया था परन्तु एक भी झुगी झोपड़ी वाले को फ्लैट या प्लॉट नहीं दिया गया।  कांग्रेस सरकार हर बार वायदा कर के  विस्वासघात करती रही है।  इसकी कथनी और करनी जनता जान चुकी है और वह अब इन झूठी, हवाई एवं फर्जी घोषणाओं के भ्रम जाल में नहीं आने वाली और इसका उचित जबाब आने वाले 4 दिसंबर को विधानसभा चुनाव में देने को तैयार है और श्री नरेंद्र मोदी जी एवं डॉ हर्षवर्धन के नेतृत्व में देश और दिल्ली सोंपने को तैयार है। 

नरेंद्र चावला 
मीडिया प्रभारी